हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रेलवे विभाग ने लिया यह फैसला

4/6/2024 10:38:04 AM

जम्मू: नार्दर्न रेलवे ने सोमवार को पड़ने वाली सोमवती अमावस्या के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जम्मू से हरिद्वार तक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें :  बांदीपोरा में Store को लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

जानकारी के अनुसार विशेष ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी से चलेगी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन उधमपुर, जम्मू तवी रेलवे स्टेशन, कठुआ स्टेशन और रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्टेशनों से होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी। विशेष ट्रेन (04676 ई.एक्स. एस.वी.डी.के.) कटड़ा स्टेशन से उक्त दिन 18.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन हरिद्वार में 11.30 बजे पहुंचेगी जबकि यह 8 अप्रैल को (04675 ई.एक्स. एच.डब्ल्यू.) हरिद्वार से 21.00 बजे वापसी यात्रा शुरू करेगी और अगले दिन सुबह 06.30 बजे वापस पहुंचेगी। रेलवे के अनुसार जनता की मांग पर विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जिसमें 17 कोच होंगे। हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में भारी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए स्पैशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News