अमरनाथ यात्रा को लेकर जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होगा पंजीकरण

4/9/2024 6:01:53 PM

जम्मू : अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के बाद 29 जून से यात्रा शुरू होगी। यह 52 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू होने के बाद 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें :  माता वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, नवरात्रों के चलते लिया गया यह फैसला

जानकारी के अनुसार यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। वहीं किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे। यात्रा रुकने की स्थिति में रामबन, जम्मू और श्रीनगर में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रबंध किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  जरूरी खबर : बांदीपुरा-गुरेज़ मार्ग को लेकर जारी हुआ Update

यात्रा की आरती का सीधा प्रसारण जुलाई महीने से शुरू होगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष बालटाल और पहलगाम मार्गों से एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान 4.5 लाख तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। इस बार यात्रा पिछले वर्ष के मुकाबले 10 दिन पहले समाप्त हो जाएगी।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News