J&K में विकास का पहिया तेज, अच्छी कनेक्टिविटी के लिए करोड़ों के Pojects शुरू

Friday, Mar 21, 2025-06:36 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर :  जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सड़कों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा महत्वपूर्ण परियोजनाएं चलाई  जा रही हैं। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 41,735 करोड़ रुपए की लागत से 810 किलोमीटर की 47 राजमार्ग परियोजनाओं का निर्माण हो रहा है, जबकि लद्दाख में 2,076 करोड़ रुपए की लागत से 159 किलोमीटर की छह परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि यह योजना न केवल कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, बल्कि व्यापार मार्गों को बढ़ा भी देगी और दूरदराज के क्षेत्रों में वर्ष भर पहुंच सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है, जिसके तहत सड़क सुरक्षा ऑडिट, दुर्घटना-ग्रस्त स्थानों का सुधार और वाहनों में उन्नत सुरक्षा तकनीकों का प्रयोग करने जैसे उपाय किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  Breaking: विरोध का सामना कर रहे विधायक Mehraj Malik को AAP का सपोर्ट, दी बड़ी जिम्मेदारी

इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 40-60 किलोमीटर के अंतराल पर ईंधन स्टेशन, ईवी चार्जिंग पॉइंट, विश्राम क्षेत्र और फूड कोर्ट जैसी सुविधाओं की योजना बनाई गई है। इसमें से 700 से अधिक वेसाइड एमेनिटीज की योजना है, जिनमें से 393 को मंजूरी मिल चुकी है और 94 सुविधाएं अभी चालू हैं। यह विकास कई दृष्टिकोण से दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः  Mobile Users को बड़ी राहत, यह कंपनी लाई 180 दिनों का सस्ता रिचार्ज

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News