Private Part देखा और मार डाली गोली...पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीदों ने बयां किया मंजर

Wednesday, Apr 23, 2025-10:08 AM (IST)

जम्मू डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ। बेसराण के आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। पहलगाम आतंकी हमले के चश्मदीदों ने खौफनाक मंजर बयां किया। हमले के बाद के कई वीडियो सामने आए है, जिनमें से एक में महिला ने दुख भरे शब्दों में बताया कि आतंकियों ने उसने पति को गोली मार दी। 

PunjabKesari

महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थी, तभी एक आतंकी आया, उसने पूछा मुस्लिम हो ? और न कहने पर उनके पति को गोली मार दी। पहलगाम से आई ताजा तस्वीरे ने एक महिला स्थानीय लोगों से अपने पति को बचाने की अपील करती नजर आ रही है। इस भावुक अपील ने पूरे देश में सहानुभूति की लहर पैदा कर दी है। आतंकियों ने कई पुरुषों की पैंट भी उतरवाई और प्राइवेट पार्ट देखने के बाद गोली मारी गई। 

मेरे पति को मार डाला...
एक मृतक मंजूनाथ की पत्नी ने आपबीति सुनाते हुए कहा, हमलावर ने मेरे पति की हत्या के बाद कहा,. जाओ मोदी को बता देना, मंजूनाथ, परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थए। उसकी पत्नी पल्लवरी ने खौफनाक घटनाक्रम का मंजर बताते हुए पति के शव को तत्काल हवाई मार्ग से लाने की अपील की है। पल्ली ने यह भी कहा कि आतंकियों ने नाम पूछने के बाद हिंदू बोली और गोली मार दी। उसने बताया कि हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ। मेरी आंखों के सामने मौके पर ही मेरे पति को मारा डाला। 
 


Content Writer

Vatika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News