Mata Vaishno Devi में श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या... बड़ी मुसीबत में फंसे लोग

Wednesday, Mar 26, 2025-07:39 PM (IST)

कटड़ा (अमित) : इन दिनों मां वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसी के तहत कटड़ा में यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित होती नजर आ रही है। जिसके चलते श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात इस कदर हैं कि यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के चलते श्रद्धालुओं को अपने वाहनों में ही फंसे रहना पड़ रहा है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उड़ाता नजर आ रहा है कि कस्बे में यातायात व्यवस्था प्रभावित होने का आखिरकार जिम्मेदार कौन है?

चाहे जम्मू रोड हो या पैंथल रोड, कटड़ा का काउंटर नंबर दो हो या बाणगंगा मार्ग हर और वाहनों का जमावड़ा अक्सर देखने को मिलता है। हालात इस कदर हैं कि कस्बे से इमरजेंसी वाहनों को निकालने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विशेषज्ञों की मानें तो उक्त समस्या शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण, अवैध पार्किंग  व सड़क किनारे दो पहिया बाहन खड़े होने से हो रही है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking: अनंतनाग के बाद Baramulla में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय नागरिक मोहन चंद ,आशीष कुमार,सुशील शर्मा, रोहित हीरा, अजय आदि का कहना था कि कटड़ा में जिस तरह के हालात हैं ऐसे में अगर एंबुलेंस को भी सीएचसी कटड़ा तक पहुंचना हो तो जाम का सामना करना ही पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जाम आदि की समस्या ही रही तो इस जाम के चलते एम्बुलेंस में सवार किसी मरीज की जान भी जा सकती है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि कस्बे में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखने के लिए हर उचित कदम उठाया जाना चाहिए। ताकी स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और न ही मां भगवती के दर्शनों को आने वाली श्रद्धालुओं को जाम आदि की समस्या से दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ेंः  माता वैष्णो देवी जाने वाले ध्यान दें !... Punjab से Jammu जाने - आने वाली Trains रद्द

क्या कहते हैं डी.टी.आई कटड़ा

इस संबंध में बात करते हुए डीटीआई कटड़ा रघुवीर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इसी के मद्देनजर यातायात विभाग की और से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की मांग उच्च अधिकारियों से उठाई हुई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कस्बे में जल्द ही अतिरिक्त जवानों की तैनाती होगी, और लोगों को जाम आदि से राहत मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News