स्कूलों में अब ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के बारे में पढ़ेंगे बच्चे, NCERT का नया मॉड्यूल
Wednesday, Aug 20, 2025-08:19 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: अब स्कूलों में बच्चे ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पढ़ेंगे। इसके लिए NCERT ने खास तौर पर दो मॉड्यूल तैयार किए हैं।
- पहला मॉड्यूल – यह तीसरी से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है। इसमें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बताया गया है।
- दूसरा मॉड्यूल – यह नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए है। इसमें शिक्षक और छात्र मिलकर बातचीत के जरिए ऑपरेशन सिंदूर, धारा 370 और कश्मीर की स्थिति समझेंगे।
मॉड्यूल में धारा 370 का भी जिक्र है, जिसे 2019 में हटाया गया था। इसमें बताया गया है कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में विकास हुआ। रेलवे नेटवर्क बढ़ा, और बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर आने लगे। घाटी में शांति बनी। लेकिन यह सब पाकिस्तान को पसंद नहीं आया। इसी वजह से 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हमला हुआ। इस हमले में 26 लोग मारे गए।
शुरुआत में TRF (The Resistance Front) ने हमला करने की जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में उसने पीछे हटने का दावा किया। भारत की जांच एजेंसी NIA ने सबूतों के आधार पर बताया कि यह हमला TRF, पाकिस्तान की ISI और लश्कर-ए-तैयबा की साजिश के तहत हुआ।
भारत ने इस हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया। ऑपरेशन का नाम शहीद जवानों की पत्नियों के त्याग और दर्द को याद करते हुए रखा गया। मॉड्यूल में बताया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को संदेश दिया कि भारत अपने नागरिकों और मूल्यों की रक्षा करना जानता है।
ऑपरेशन में तीनों सेनाओं ने मिलकर आतंकियों के ठिकानों का चयन किया। हमले के लिए सही हथियार और समय तय किया गया। कुल 9 ठिकानों पर हमला किया गया। इन ठिकानों से भारत को खतरा था। पाकिस्तान ने LoC पर सीजफायर का उल्लंघन भी किया और भारतीय ठिकानों, रसद केंद्रों और मुख्यालयों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। मॉड्यूल में ऑपरेशन की रणनीति और तैयारी को भी विस्तार से समझाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here