कश्मीर तक Train पर नया Update... मंजिल की तरफ एक कदम और

Wednesday, Feb 19, 2025-08:08 PM (IST)

जम्मू डेस्क : कटरा से कश्मीर तक चलने वाली ट्रेन पर एक नया अपडेट सामने आया है। बता दें कि कश्मीर तक ट्रेन के सपने के साकार करने के लिए एक और कदम बढ़ाया गया है। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी द्वारा कटरा, रियासी और संगलधन रेलवे स्टेशनों और कोरी ब्रिज समेत महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थानों पर सुरक्षा समीक्षा की गई है। इसमें डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज रईस मोहम्मद भट, डीआईजी डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज श्रीधर पाटिल, एसएसपी रेलवे कटरा संजय कुमार कोतवाल, एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह, एसएसपी रियासी परमवीर सिंह और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे। इससे यह पता चलता है कि कटरा से कश्मीर तक ट्रेन का सफर जल्द शुरू हो जाएगा। 

सुरक्षा समीक्षा के दौरान, आईजीपी ने वर्तमान सुरक्षा उपायों, कानून प्रवर्तन तैनाती, निगरानी प्रणाली और किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए तैयारियों का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित किया।

ये भी पढ़ेंः  J&K: 3 नए Criminal Law पर गृहमंत्री ने दिए Orders, जानें कब होंगे लागू

आईजीपी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोरी और रियासी में रेलवे स्टेशनों और चिनाब रेलवे ब्रिज पर यात्रियों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय करने का निर्देश दिया।

आईजीपी ने सक्रिय पुलिसिंग और खुफिया जानकारी जुटाने के महत्व पर जोर देते हुए अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने व अन्य सुरक्षा बलों के बीच निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आईजीपी ने यह भी कहा, "यात्रियों, निवासियों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी और सुरक्षा उपायों को बढ़ाना प्राथमिकता रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News