Mata Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर, फरवरी तक रद्द हुई यह Train

Tuesday, Oct 29, 2024-03:50 PM (IST)

जम्मू डेस्क: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर है। जो भी श्रद्धालु रेल द्वारा माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं वे अब मौर्यध्वज एक्सप्रेस से सफर नहीं कर सकते क्योंकि उक्त ट्रेन को 2 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  जहरीली हुई Jammu के इस जिले की हवा, AQI पहुंचा 337

बता दें कि मौर्यध्वज एक्सप्रेस करीब ढाई महीने तक रद्द रहेगी। उक्त ट्रेन जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को लेकर रद्द की जा रही है। बता दें कि यह ट्रेन उत्तर बिहार के बरौनी से रवाना होकर जम्मूतवी पहुंचती है। बीच में यह ट्रेन छपरा, सीवान, गोरखपुर, मुरादाबाद, लुधियाना और पठानकोट में रुकती है। यह ट्रेन केवल रविवार के दिन ही चलती है लेकिन अब इसे 2 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  Jammu में बढ़ रहा डेंगू का कहर, डराने वाले आंकड़े आए सामने

जानकारी के अनुसार बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस जम्मूतवी से 15, 22 और 29 नवंबर, 6, 13, 20 और 27 दिसंबर और 3, 10, 17, 24 और 31 जनवरी को नहीं चलेगी जबकि बरौनी से 17 और 24 नवंबर, 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर, 5, 12, 19 और 26 जनवरी और 2 फरवरी के दिन नहीं चलेगी। इस ट्रेन से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं। इसके रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि उत्तर बिहार से जम्मू-कश्मीर जाने के लिए यह एकमात्र ट्रेन है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News