Mata Vaishno Devi श्राइन बोर्ड के CEO डेपुटेशन पर, जम्मू के इस बड़े अधिकारी के पास रहेगा बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज
Saturday, Jul 19, 2025-01:02 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य (IAS) को माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा का अतिरिक्त सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) बनाया गया है। ये जिम्मेदारी प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दी गई है। इस आदेश के अनुसार, अब सचिन वैश्य अपने मौजूदा पद के साथ-साथ श्राइन बोर्ड के CEO का काम भी संभालेंगे। गौरतलब है कि यह बदलाव तब तक के लिए किया गया है जब तक कि मौजूदा CEO अंशुल गर्ग (IAS) डेप्युटेशन पर रहेंगे। उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में डेप्युटेशन पर भेजा गया है। अंशुल गर्ग, जो कि 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं, 21 जुलाई से 16 अगस्त 2025 तक मसूरी में रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में 4 दिन बारिश का Orange Alert, ये इलाके रहेंगे प्रभावित