Lohri 2025: Pt. Rohit Shastri ने दी मुहूर्त की जानकारी
Saturday, Jan 11, 2025-04:36 PM (IST)
जम्मू/श्रीनगर : उत्तर भारत के प्रसिद्ध लोहड़ी पर्व के विषय में श्री कैलख ज्योतिष संस्थान के महंत रोहित शास्त्री ने बताया कि लोहड़ी का पर्व मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है। इस वर्ष लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी को मनाया जाएगा। इस त्यौहार पर जहां रात्रि में खुले स्थान में परिवार और आस-पड़ोस के लोग मिलकर अग्निपूजन कर रेवड़ी, मूंगफली, लावा आदि का अर्घ्य दिया जाता है। रोहित शास्त्री के अनुसार लोहड़ी का अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त 13 जनवरी सोमवार सायं 5:45 बजे से रात 8:12 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों में लड़के का विवाह होता है अथवा जिन्हें पुत्र प्राप्ति होती है वह मोहल्ले अथवा गांव भर के बच्चों में रेवड़ी इत्यादि बांटते हैं। इस अवसर पर विवाहित पुत्रियों को उनके मायके से वस्त्र, मिठाई, रेवड़ी, फल आदि भेजे जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः क्या आप ने Enjoy किया है कश्मीर का ये Best 'Street Food', पेट भर जाएगा पर नहीं भरेगा मन
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here