बिगड़ेगा Jammu Kashmir का मौसम, जारी हो गया Weather Alert

Tuesday, Feb 04, 2025-04:24 PM (IST)

श्रीनगर(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग द्वारा बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में 5 फरवरी तक हल्की से मध्यम तक ताजा बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir के बाद अब Ladakh की बारी, रेलवे विभाग ने दी यह जानकारी

जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि आज मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 5 फरवरी की सुबह तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Kulgam Terrorist Attack: आतंकी हमले को लेकर सुरक्षाबलों ने लिया बड़ा एक्शन

उन्होंने कहा कि 5 फरवरी की दोपहर से मौसम में सुधार की उम्मीद है। इस दौरान दक्षिण कश्मीर में चिनाब घाटी और पीरपंजाल रेंज के ऊंचे इलाकों में 8-10 इंच तक बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि 6 से 8 फरवरी तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए Good News, सरकार ने लगाई तोहफों की झड़ी

वहीं 9 फरवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। 10-11 फरवरी को आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे तथा काफी व्यापक स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News