J&K: गृह मंत्री Amit Shah की बड़े अधिकारियों से मीटिंग, ‘Zero Terror Plan’ पर बड़ा फैसला

Wednesday, Feb 12, 2025-06:31 PM (IST)

जम्मू डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर मंगलवार को सुरक्षा एजैंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने को लेकर कृतसंकल्प है। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, सी.आर.पी.एफ. और बी.एस.एफ. के महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने आतंक-वित्त पोषण की निगरानी, नार्को-आतंकवादी मामलों पर पकड़ और जम्मू-कश्मीर में पूरे टैरर इकोसिस्टम को खत्म करने बारे केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ‘जीरो घुसपैठ’ सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और नई तकनीक अपनाने का निर्देश दिया गया है। सी.आर.पी.एफ. को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर काम करने और क्षेत्रीय प्रभुत्व बढ़ाने पर जोर देने की बात कही गई है।

‘जीरो टैरर प्लान’ को लेकर बड़ा फैसला

अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ‘जीरो टैरर प्लान’ के तहत आतंकवादियों के आर्थिक संसाधनों, नार्को-टैरर कनैक्शन और संपूर्ण आतंकवादी इकोसिस्टम को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठा रही है। उन्होंने सुरक्षा एजैंसियों को सतर्क रहने और आतंकवाद के खात्मे के लिए तालमेल के साथ काम जारी रखने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों और सुरक्षा एजैंसियों के साथ बैठक कर जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की थी और फीडबैक लिया था।

सुरक्षा निर्देशों को बरकरार रखने और जम्मू-कश्मीर में डकैती के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश

गृह मंत्री ने राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा किए जा रहे कार्टून प्रचार का मुकाबला करने और लोगों के सामने सही तस्वीरें पेश करने के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिए। अमित शाह ने सभी सुरक्षा निर्देशों को बरकरार रखने और जम्मू-कश्मीर में डकैती के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए सरकार हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News