J&K: भारतीय सैनिकों का Pak को मुंहतोड़ जवाब, गोलियों के बीच पाकिस्तानी सैनिक ढेर
Thursday, Feb 13, 2025-12:27 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_46_323931454frwrw.jpg)
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : आतंकवाद की फैक्टरी कहा जाने वाला भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी गिरी हुई हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार देर शाम पाकिस्तानी सेना द्वारा जिले के उपमंडल मेंढर में भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित बालाकोट सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए 15 के करीब रौंद फायर किए गए। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई है। गनीमत रही कि पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: Katra-To-Srinagar : इस तारीख से शुरू होगी Vande Bharat Express, जानें किराया व Stoppages की जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम नियंत्रण रेखा के उस पार से पाकिस्तानी चौकियों से पाकिस्तानी सेना द्वारा अचानक स्नाइपर द्वारा फायर किया गया जिसके साथ ही भारतीय सुरक्षाबलों ने सुरक्षा को और मजबूत किया, जबकि पाकिस्तानी सेना द्वारा रुक-रुक कर 15 के करीब फायर किए गए। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है जिससे आगामी दिनों में नियंत्रण रेखा पर जारी संघर्ष विराम टूटने की भी पूरी संभावनाएं हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here