Nepal Gen-Z Protest में फंसे भारतीय! सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा महिला का Video

Wednesday, Sep 10, 2025-03:43 PM (IST)

जम्मू डेस्क: नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय पर्यटकों के फंसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय महिला मदद की गुहार लगाती नज़र आ रही है।

इस महिला ने वीडियो के ज़रिए मदद मांगी है और बताया है कि उसका नाम उपस्था गिल है। महिला ने बताया कि वह नेपाल में एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट होस्ट करने गई थी। लेकिन पोखरा में हालात बिगड़ने के बाद उनके होटल को गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।

उन्होंने कहा कि भीड़ उनके पीछे डंडे लेकर दौड़ी और वह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकलीं। उपस्था गिल ने भारतीय सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द उन्हें और अन्य फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।

नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हजारों युवा सड़कों पर उतर आए हैं। पिछले तीन दिनों से जारी इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और पुलिस के साथ झड़पें जारी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News