Mata Vaishno Devi जाने वाले भक्तों के लिए अहम खबर, जेब में नहीं है एक भी पैसा तो भी होंगे दर्शन

Saturday, Nov 23, 2024-10:57 PM (IST)

जम्मू :  Mata Vaishno Devi भक्तों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अगर कोई बहुत गरीब है और जैसे तैसे कटरा पहुंचा है तो भी श्राइन बोर्ड ने उसके लिए दर्शन, रहने और खाने की पूरी व्यवस्था का प्रावधान किया है।

इस बारे जानकारी देते श्राइन बोर्ड के सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग ने बताया है कि ऐसे भक्तों को पंजीकरण काऊंटर पर बैठे  कर्मचारी को सिर्फ अपनी समस्या बतानी होगी। उसका पंजीकरण निःशुल्क होगा, श्राइन बोर्ड की तरफ से उसे भोजनालयों में उसे निशुल्क भोजन, चाय, पानी मिलेगा। यही नहीं उसे भवन पर रात्रि विश्राम के लिए निःशुल्क बिस्तर भी उपलब्ध कराया जाता है। अगर वह दिव्यांग है तो उसे बैटरी कार सहित निशुल्क यात्रा दी जाती है। यही नहीं नवरात्रि के दौरान दिव्यांगों को कटरा से घोड़े की सुविधा भी निःशुल्क दी जाती है। एक सहायक भी मान्य है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी सुविधाओं में प्राथमिकता है हालाँकि उन्हें शुल्क देना होगा।


Content Editor

Subhash Kapoor

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News