पाकिस्तान गोलाबारी में Himachal के सूबेदार Major Pawan Kumar शहीद
Saturday, May 10, 2025-01:31 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले सैक्टर में पाकिस्तान द्वारा की जा रही भारी गोलीबारी के दौरान कांगड़ा के सूबेदार मेजर पवन कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। वह 25 पंजाब रेजीमैंट में तैनात थे और एक पूर्ण सैनिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता गरज सिंह भी भारतीय सेना में हवलदार के पद पर सेवानिवृत्त हुए थे।
शहीद पवन कुमार मूल रूप से पठानकोट क्षेत्र से संबंध रखते थे और उन्हें वीरता व अनुशासन के लिए जाना जाता था। सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही निरंतर गोलीबारी और तोपखाने के हमलों के दौरान वह अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे। इसी क्रम में दुश्मन की गोलीबारी का सामना करते हुए उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
ये भी पढ़ेंः 🔴 Indo-Pak Tension Live: Srinagar में जोरदार धमाकों की आवाज, Dall Lake में गिरे विस्फोटक
भारतीय सेना ने इस हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तानी पोस्ट और लॉन्च पैड को निशाना बनाया है। सेना सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी की तरफ से शाहपुर, मेंढर और पुंछ सैक्टर में भी भारी गोलीबारी की जा रही है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।
शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर को सेना सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके शहीद होने की खबर से स्थानीय क्षेत्र और सैनिक समुदाय में गहरा शोक है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here