Breaking News : तिहाड़ जेल में बंद इंजीनियर रशीद ने ली MP पद की शपथ

Friday, Jul 05, 2024-01:06 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: तिहाड़ जेल में बंद शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर रशीद आज सांसद पद के लिए शपथ ग्रहण कर ली है। तिहाड़ जेल से 2 घंटों की पैरोल लेकर इंजीनियर रशीद ने दिल्ली में लोकसभा स्पीकर के चैंबर में शपथ ग्रहण की। गौरतलब है कि इंजीनियर रशीद ने कश्मीर की बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसी के चलते आज वह सांसद पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ और मां वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, जारी हुई Advisory

राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एन.आई.ए) ने इंजीनियर रशीद को संसद सदस्य की शपथ लेने की अनुमति तो प्रदान कर दी है लेकिन उन पर कई शर्तें भी लागू की गई हैं। इन शर्तों में उनका मीडिया से बातचीत न करना, फोन और इंटरनेट इस्तेमाल न करना आदि शर्तें शामिल हैं। उन्हें केवल 2 घंटों की पैरोल दी गई है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच वह आज शपथ ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़ें :  तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण, चालक सहित तेल टैंकर झेलम नदी में गिरा

इंजीनियर रशीद को टेरर्र फंडिग मामले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद रखा गया है। 2017 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। चुनावों में उनके बेटों ने प्रचार किया था और वह जेल में बंद रहकर चुनाव जीत गए।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News