इन 8 दिनों में न करें कोई ' शुभ कार्य ', इस दिन से हो रही Holashtak की शुरूआत
Wednesday, Mar 05, 2025-01:59 PM (IST)

जम्मू : प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्वर अनूप गिरि महाराज ने बताया कि इस वर्ष होलाष्टक 7 मार्च शुक्रवार से प्रारंभ होंगे तथा 14 मार्च शुक्रवार तक रहेंगे। फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी जिसे अन्नपूर्णा अष्टमी भी कहते हैं से होलाष्टक प्रारंभ होते हैं तथा फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि तक होलाष्टक रहते हैं यह 8 दिन के होते हैं। होलिका दहन के दिन होलाष्टक समाप्त होते हैं। होलाष्टक में सभी शुभ कार्य वर्जित होते हैं।
ये भी पढ़ेंः Jammu में नगर निगम का बड़ा ऐलान, किया यह काम तो होगा 50,000 तक का जुर्माना
होलाष्टक के दौरान वाहन न खरीदें। जमीन, मकान, जायदाद आदि अचल सम्पत्ति न खरीदें। शादी, मुंडन, यज्ञोपवीत संस्कार, गृहप्रवेश आदि कार्य न करें। किसी प्रकार का कोई व्यवसाय शुरू न करें। विशेष रूप से सोने या चांदी के आभूषणों की खरीदारी न करें। कपड़े, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि की खरीदारी न करें। किसी भी तरह का धार्मिक अनुष्ठान न करें। कोई भी शुभ कार्य इन दिनों करना निषेध है। हमारा कर्त्तव्य है कि जो भी संदेश हमें वेद पुराणों ने दिए हैं हम उनका अनुसरण करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here