Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों को लेकर बड़ी Update, इस दवाई से ठीक हो रहे मरीज
Monday, Jan 27, 2025-03:03 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में अब तक रहस्यमयी बीमारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं ताकि इस बीमारी का पता लगाया जा सके और इसका इलाज ढूंढा जा सके। इसका इलाज मिलने के बाद ही होने वाली मौतों पर अंकुश लग सकेगा। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः Kashmir में ठंड का कहर, -24°C रहा इस जिले का तापमान, जानें आगे का हाल
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित सरकारी चिकित्सा केंद्र (GMC) के डॉक्टरों ने इस रहस्यमयी बीमारी का इलाज खोज लिया है। GMC राजौरी के चिकित्सकों ने बदहाल गांव के 11 व्यक्तियों के इलाज के लिए एट्रोपिन (Atropine) का सफलतापूर्वक उपयोग किया है। बता दें कि ये सभी मरीज इस रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित थे। यह उपचार बढ़िया साबित हुआ है और इससे मरीजों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir में बर्फीले तूफान का कहर, बंद हुआ यह Main Road
वहीं बताया जा रहा है कि जम्मू के दो अस्पतालों में भर्ती तीन मरीजों और PGI चंडीगढ़ में भर्ती एक अन्य मरीज की हालत भी अब स्थिर है। मरीजों को एट्रोपिन की नियमित डोज दी जा रही है। बता दें कि एट्रोपिन हृदय की धड़कन को बढ़ाने और ऑर्गनोफॉस्फोरस नामक जहर को खत्म करने वाली दवा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu के जंगलों में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड के भी छूटे पसीने
राजौरी में हो रही रहस्यमयी मौतों का कारण भी ऑर्गनोफॉस्फोरस जहर को ही बताया जा रहा है लेकिन अभी भी डॉक्टरों और चिकित्सकों द्वारा जांच की जा रही है। वहीं जी.एम.सी. के डॉक्टरों की मानें तो उन्होंने एट्रोपिन का उपयोग मृतकों और मरीजों दोनों पर किया था और इसका असर देखने को मिला। इसलिए अब एट्रोपिन दवाई मरीजों को दी जा रही है और वे जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं। इसी आधार पर जी.एम.सी. राजौरी के प्रिंसिपल ने रहस्यमय बीमारी से पीड़ित सभी मरीजों को एट्रोपिन देने का फैसला किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here