CM Omar ने की PM Modi की तारीफ, तो चर्चा में आया Farooq Abdullah का बड़ा बयान

Wednesday, Jan 15, 2025-03:03 PM (IST)

जम्मू डेस्क : 13 जनवरी को PM Narendra Modi के जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान, Chief Minister Omar Abdullah ने मंच पर प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की। उमर ने कहा कि बाहर सर्दी है, लेकिन हमारे दिलों में गर्मजोशी की कोई कमी नहीं है। उनकी इस तारीफ के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में हलचल मच गई है। कुछ लोग उमर के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स और चुनाव बाद की टिप्पणियों को शेयर कर तंज कर रहे थे, जबकि उमर की तारीफ को लेकर भी चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ेंः  J&K: रक्षा मंत्री Rajnath Singh की Pakistan को सीधी चेतावनी

इस बीच, उमर अब्दुल्ला के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला का हालिया बयान भी सुर्खियों में आ गया है। फारूक ने 9 जनवरी को कहा था कि उमर किसी के दबाव में काम नहीं करते और वे सिर्फ जनता के इशारों पर चलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर को दिल्ली से लड़ाई नहीं करनी है, बल्कि दिल्ली के साथ मिलकर काम करना है ताकि राज्य के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। फारूक ने यह भी कहा था कि अगर दिल्ली से लड़ाई की जाएगी, तो राज्य की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाएगा, जैसे अस्पतालों की बदहाली, नौकरी की कमी और अन्य मुद्दे। फारूक ने यह स्पष्ट किया कि उनका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन दिल्ली सरकार से लड़ाई नहीं की जा सकती।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News