जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में फटा बादल, मची भारी तबाही
Sunday, Aug 11, 2024-02:31 PM (IST)
जम्मू(रविंदर): किश्तवाड के सिगड़ी भाटा गरातनर नाले के ऊपरी इलाके में बादल फटा। इससे इलाके में लगी फसल को खासा नुकसान हुआ है और भारी तबाही मच गई लेकिन गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नही हुआ।
यह भी पढ़ें : भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, बंद हुआ यह Main Road
जिस प्रकार से राज्य में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है इससे आने वाले दिनों में जोरदार बारिशों का दौर भी देखने को मिल सकता है। अब एक सवाल यह खड़ा होता है कि कुदरत से ज्यादा छेड़छाड़ का नतीजा है जो देश भर में बादल फटने की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है। फिलहाल बादल फटने से नाले में कीचड़ भरा मलबा और पत्थर तेज़ वेग से आना शुरू हो गए जिससे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।