Budget 2025 : केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दिए 41 हजार करोड़

Saturday, Feb 01, 2025-05:18 PM (IST)

जम्मू डेस्क : केंद्र सरकार ने शनिवार को अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आज बजट पेश किया है। इसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 41000.07 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव रखा गया। बता दें कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर का बजट नहीं बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ेंः Jammu में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, हथियारों के बल पर लूटी Jewellery Shop

जम्मू-कश्मीर को जारी हुए 41000.07 करोड़ रुपये में से 40619.30 करोड़ रुपये रिसोर्स के अंतर को भरने के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में दिए गए हैं। वहीं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रिसोर्स के अंतर को भरने के लिए 101.77 करोड़ रुपये, केंद्र शासित प्रदेश आपदा रिस्पांस फंड में योगदान के लिए अनुदान के रूप में 279 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः इतिहास रचने जा रहे CM Omar, पेश करेंगे जम्मू-कश्मीर सरकार का पहला Budget

जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए 9325 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें से 8897.72 करोड़ रुपये राजस्व व्यय के लिए और 428.01 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए रखे गए हैं। पुलिस के प्रशासनिक व्यय को पूरा करने के लिए उक्त बजट रखा गया है क्योंकि पुलिस ही जम्मू-कश्मीर में लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ेंः अब 24 घंटे मिलेगी बिजली, शुरू हुई यह योजना

बता दें कि इस वर्ष के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए वित्तीय सहायता को 42277.74 करोड़ रुपये से संशोधित कर 41000.07 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News