आज नहीं चलेगी अमरनाथ यात्रा, जत्थों के आने-जाने पर लगी रोक, जानें वजह

Monday, Aug 05, 2024-01:09 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: आज अमरनाथ यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, आज अनुच्छेद 370 हटाने की 5वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के चलते अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को जाने या वापसी की इजाजत नहीं है।

यह भी पढ़ें :  पंजाब से लगते Entry Points पर बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें क्यों

जानकारी के अनुसार अनुच्छेद 370 हटाने के 5 साल पूरे होने के चलते पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है। इसलिए अमरनाथ यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। इस दौरान न तो कोई जत्था जम्मू से श्रीनगर की ओर जाएगा और न ही कोई जत्था श्रीनगर से जम्मू की ओर आएगा। 

यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, पार्टी के घोषणा पत्र में जनता के लिए होगा यह सब

वहीं पूरे जम्मू-कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। सुरक्षाबल और भारतीय सेना के जवान भी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हाईवे और सड़कों पर आने-जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए