Amarnath Yatra : श्री अमरनाथ जी छड़ी मुबारक का पूजन LG सिन्हा ने किया

Saturday, Aug 10, 2024-11:31 AM (IST)

श्रीनगर(मीर आफताब): श्रावण शुक्ल पंचमी के पावन अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ जी छड़ी मुबारक का पूजन महादेव गिर दशनामी अखाड़ा, श्रीनगर में श्री दीपेंद्र गिरि, महंत छड़ी मुबारक श्री अमरनाथ जी की उपस्थिति में किया। उपराज्यपाल ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और सभी की शांति, प्रगति और कल्याण के लिए प्रार्थना की। छड़ी-पूजन श्री अमरनाथ जी तीर्थ की वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन से पहले एक शुभ अनुष्ठान है।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir Breaking : इस जिले में देखे गए संदिग्ध, High Alert पर सुरक्षा एजेंसियां

छड़ी मुबारक यात्रा की पारंपरिक प्रथा के अनुसार पवित्र छड़ी को श्री अमरनाथ जी गुफा में ले जाया जाएगा। डॉ. मनदीप कुमार भंडारी, सी.ई.ओ., श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, विधि कुमार बिरदी, आई.जी.पी. कश्मीर, विजय कुमार बिधूड़ी, संभागीय आयुक्त कश्मीर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी छड़ी-पूजन में शामिल हुए।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए