जम्मू से चलेंगी 6 स्पैशल ट्रेनें, जानें किन-किन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

Thursday, Oct 31, 2024-12:37 PM (IST)

जम्मू: दीपावली पर्व के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा और त्यौहारों के सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने फैस्टीवल स्पैशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके तहत फिरोजपुर मंडल, उत्तर रेलवे 31 अक्तूबर एवं 1 नवम्बर को 6 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगी।

31 अक्तूबर को चलने वाली विशेष रेलगाड़ियां

-09322- श्री माता वैष्णो देवी-डा. अंबेडकर नगर (22.00)

-04076- श्री माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली (21.20)

-09604- श्री माता वैष्णो देवी-उदयपुर सिटी (10.50)

-04646- जम्मूतवी-बरौनी (05.45)

-05006- अमृतसर-गोरखपुर (12.45)

ये भी पढ़ेंः  लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त 2024: दीपावली आज, इस मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी का पूजन

1 नवम्बर को चलने वाली विशेष रेलगाड़ियां

-05735-अमृतसर-कटिहार (13.25)

उत्तर रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा त्यौहारों के दौरान सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्तूबर से 7 नवम्बर तक विशेष ट्रेनों के 195 फेरों की योजना बनाई है जबकि इसी अवधि के दौरान 2023 में 138 फेरे लगाए गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News