Diwali से पहले रेल यात्रियों को राहत ! पंजाब से जम्मू व अन्य रूटों पर 22 Trains बहाल
Monday, Oct 06, 2025-04:58 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क : त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अहम फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अगस्त में भारी बारिश के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। अब जबकि मौसम में बदलाव हुआ हो तो रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों को बहाल किया जा रहा है। रेलवे द्वारा 17 ट्रेनों को बहाल किया जा चुका है जबकि अब 15 अक्तूबर से 22 ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करने का फैसला लिया है जिससे ये ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ेंगी और यात्रियों को राहत मिलेगी। बता दें कि झेलम एक्सप्रेस, टाटा मूरी, बांद्रा टनिर्मस, संबलपुर, साबरमती , डीएमयू उधमपुर-पठानकोट, जैसे प्रमुख ट्रेनें बहाल होने जार रही है।
बहाल की जाने वाली ट्रेनें और उनकी तिथियां
नई दिल्ली से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन नंबर 12425 15 अक्टूबर से चलेगी।
जम्मूतवी से नई दिल्ली वापसी ट्रेन नंबर 12426 16 अक्टूबर से चलेगी।
जम्मू से पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस (11078) 15 अक्टूबर से चलेगी।
पुणे से जम्मू वापसी ट्रेन (11077) 17 अक्टूबर से चलेगी।
हजूर साहिब नांदेड़ से जम्मूतवी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस (12751) 17 अक्टूबर से चलेगी।
जम्मूतवी से हजूर साहिब वापसी ट्रेन नंबर 12752 19 अक्टूबर से चलेगी।
टाटानगर से जम्मू जाने वाली ट्रेन (18101) 15 अक्टूबर से चलेगी।
जम्मू से टाटानगर वापसी ट्रेन (18102) 15 अक्टूबर से चलेगी।
उधमपुर से पठानकोट जाने वाली ट्रेन (74909) 15 अक्टूबर से चलेगी।
पठानकोट से उधमपुर वापसी ट्रेन (74910) 15 अक्टूबर से चलेगी।
संबलपुर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन (18309) 18 अक्टूबर से चलेगी।
जम्मूतवी से संबलपुर वापसी ट्रेन (18310) 19 अक्टूबर से चलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here