सांबा का किसान बना मिसाल, अनौखी खेती कर कमा रहा भारी मुनाफा

3/13/2024 1:37:11 PM

सांबा: सांबा के गांव रंधवाल के किसान बलवीर गेंदे के फूल की खेती करके बम्पर पैदावार कर रहे हैं, जिससे अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं, जिनको देखकर इलाके में गेंदे के फूल की खेती को लेकर किसानों में रुझान बढ़ा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में अक्सर गेंदें के फूल बाहरी राज्यों से आते थे, मगर अब जम्मू-कश्मीर में भी गेंदे के फूल की पैदावार हो रही है, किसान बलबीर सिंह का कहना है कि गेहूं और धान की फसल अक्सर जानवर खा जाते हैं, जिससे काफी नुकसान झेलना पड़ता है, मगर गेंदे के फूल की खेती में नुक्सान कम है और फायदा ज्यादा है,  किसान इस खेती को बढ़ा रहे हैं, और किसानों को उमीद है कि floriculture विभाग फूलों की खेती करने वाले किसानों की मदद करेगा, जिससे पैदावार को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः- पुंछ जिले में भीषण आग, धू-धूकर जली कई दुकानें, लाखों का नुक्सान

Neetu Bala

Advertising