Kashmir News:पिछले 2 साल से बिना बिजली के रहने को मजबूर इस गांव के लोग

4/8/2024 3:38:25 PM

बांदीपोरा (मीर आफताब) : बांदीपोरा जिले के शाही हमदान कॉलोनी वार्ड 1 हाजिन के निवासी पिछले 2 साल से बिजली के बिना रह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके द्वारा कई बार पीडीडी विभाग से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया। कुछ महीने पहले बिजली के खंभे लगाए गए, लेकिन तार और ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः J&K: PM Modi की होने वाली रैली को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक

पीड़ित लोगों ने बताया कि एमपी लैड फंड से एक ट्रांसफर आबंटित किया गया है, लेकिन ए.ई.ई. हाजिन उनकी समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें आज तक बिजली के बिल मिल रहे हैं। लोगों ने डिप्टी कमिश्नर बांदीपोरा से उनकी वास्तविक मांग का समाधान करने की अपील की।

ये भी पढ़ेंः- PDP को तोड़ने के नतीजे बेहद खतरनाक होंगे - महबूबा मुफ्ती

इस संबंध में जब सहायक कार्यकारी अभियंता पीडीडी हाजिन मोहम्मद मकबूल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका है और ठेकेदार को आबंटित किया गया है, लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण ठेकेदार वहां ट्रांसफार्मर लगाने को तैयार नहीं है।


 

Neetu Bala

Advertising