स्कूल में नहीं है पेयजल की व्यवस्था, तपती धूप में 2 किलोमीटर पैदल चल कर पानी लाते हैं छात्र

4/5/2024 1:47:53 PM

रामकोट: रामकोट के गुड़ा कल्याणा के मिडिल स्कूल में जल शक्ति विभाग की घटिया कार्य प्रणाली के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने गुरुवार को पूर्व सरपंच बिशन दास की मौजूदगी में जल शक्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। सरपंच ने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को पानी लाने के लिए 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। अभी तक जल शक्ति विभाग की ओर से स्कूल में नल नहीं लगाया गया है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी काफी परेशान हैं और स्कूल में पेयजल सुविधा नहीं है।

ये भी पढ़ेंः- Katra News: फारूक अब्दुल्ला ने गाया श्रीराम भजन, वीडियो हो रहा वायरल

गांव के लोगों ने कहा कि एक महीना पहले भी गांव में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई थी, जोकि एक महीने बाद बहाल की गई है। कई बार ब्लॉक दिवस में अधिकारियों को समस्या बता चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि एक महीने के अंदर पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो उपमंडल मुख्यालय में पहुंचकर जल शक्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। 
 

Neetu Bala

Advertising