न्यायाधीश ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Saturday, Jul 20, 2024-05:21 PM (IST)

सांबा (अजय): पीपुल्स फोरम फार ह्यूमन वैल्यूज द्वारा जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी और फारेस्ट विभाग के साथ मिलकर सांबा के जिला कोर्ट कांप्लैक्स में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की और एक लाख पौधा लगाने का संकल्प लिया‌ गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर प्रिंसिपल जिला एवं सेशन जज अदनान सईद मौजूद थे। बड़ी संख्या में शहर के वरिष्ठ नागरिक व फोरम के सदस्यों ने भी अपनी तरफ से पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया और पेड़ लगाया।

ये भी पढ़ें :  Breaking News:आतंकियों के खात्मे के लिए Jammu में हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग शुरू

इस मौके पर प्रिंसिपल जिला एवं सेशन जज अदनान सईद ने कहा कि पेड़ होगा तो हम होंगे और ऐसे में हम सभी मिलकर इस सीजन में एक लाख पौधे लगाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल और घर में भी यह अभियान होना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News:आतंकियों के खात्मे के लिए Jammu में हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग शुरू


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए