Samba: इस दिन से शुरू होगा ऐतिहासिक बाबा सिद्ध गोरिया नाथ जी का मेला,  जानें तारीख

5/26/2024 5:57:03 PM

सांबा (अजय) : सांबा जिला अंतर्गत बॉर्डर तहसील रामगढ़ के गांव स्वांखा स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल जय बाबा सिद्ध गोरिया नाथ का आठ दिवसीय वार्षिक मेला इस बार 16 जून से शुरू हो रहा है। 17 जून को सिद्ध गोरिया केसरी दंगल का आयोजन किया जाएगा। देवस्थान के महंत पीर भोला नाथ जी के नेतृत्व में मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।
महंत पीर भोला नाथ ने बताया कि मेला 16 जून को शुरू होगा। मेले से पूर्व 13 जून को देवस्थान स्थित बाबा भैरव नाथ के वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः उप-राज्यपाल ने अनंतनाग लोकसभा सीट पर रिकार्ड मतदान के लिए दी बधाई

 महंत पीर भोला नाथ ने श्रद्धालुओं व लोगों से वार्षिक मेले, भंडारे व दंगल में भाग लेने की अपील की है। आगामी कुछ दिनों में देवस्थान पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मेले की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। अधिकारियों को मेले को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी। इस प्रसिद्ध मेले में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। गांव स्वांखा स्थित जय बाबा सिद्ध गोरिया नाथ के पवित्र मठ पर स्थित पवित्र सरोवर के बीच बाबा की समाधि है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News