पुंछ में चला पुलिस का डंडा, नाकाबंदी कर कई वाहन चालकों पर की सख्त कार्रवाई

3/11/2024 7:38:52 PM

पुंछ: पुंछ पुलिस द्वारा इलाके में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। पुलिस ने क्षेत्रों में औचक दौरे व औचक नाकेबंदी कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व रोंग पार्किंग करने वालों पर कानून का डंडा चला कई वाहनों के चालान काटे हैं। यहां तक कि नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों को जब्त भी किया गया।

 सोमवार दोपहर पुंछ नगर स्थित नाखावाली सड़क चौक से लेकर बाहरी क्षेत्रों तक पुलिस के दल बल द्वारा औचक नाके लगाए गए जिसमें मुख्य चौक पर स्वयं थाना प्रभारी पुंछ कुनाल सिंह जमवाल, परेड चौक में सब-इंस्पेक्टर सुशांत सिंह सहित अन्य स्थानों पर अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस द्वारा नाके के दौरान सभी वाहनों को रोक कर उनकी जांच की गई, जिसमें त्रुटियां पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कारवाई करते हुए मौके पर चालान काटे गए, जबकि कई वाहनों को जब्त भी किया। 

स्थानीय लोगों ने कहा नगर में अवैध रांग पार्किंग एक बहुत बड़ी परेशानी बन गई है। आज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ेंः- पवित्र रमजान के चलते कश्मीर में सजने लगीं दुकानें, खजूर की बढ़ी मांग, लोगों में उत्साह

Neetu Bala

Advertising