Jammu News: Bus Stand की दयनीय हालत से यात्री परेशान,  प्रशासन बेखबर

4/5/2024 1:02:33 PM

जम्मूः एंकर वैसे तो जम्मू को स्मार्ट बनाने की दिशा में स्मार्ट सिटी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, लेकिन जम्मू बस स्टैंड की हालत इतनी दयनीय है कि वहां पर एक तरफ कूड़े के ढेर लगे हैं तो दूसरी तरफ गड्डों से पूरा रास्ता पटा पड़ा है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर जब बारिश होती है तो इन गड्डों में पानी भर जाता है जिससे आम जनता तो परेशान होती है लेकिन निकलने वाले वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

ये भी पढ़ेंः- Katra News: फारूक अब्दुल्ला ने गाया श्रीराम भजन, वीडियो हो रहा वायरल

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पार्किंग तो जरूर बनाई गई है, लेकिन पास ही में जो सड़क मार्ग है उस पर प्रशासन तारकोल डालने की जरूरत नहीं उठा रहा है। वहां पर रेहड़ी फड़ी वाले जो फ्रूट का काम करते हैं उनके सामान पर धूल पड़ती रहती है जम्मू बस स्टैंड में हजारों यात्री बाहरी राज्यों से पहुंचते हैं और यही से जम्मू की पहचान होती है। बस स्टैंड को शहर का मुखौटा माना जाता है, लेकिन उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब है। वहां का दुकानदार लगातार मांग कर रहे हैं कि इस सड़क मार्ग पर तारकोल डालकर इसको सही किया जाए ताकि वह राहत की सांस ले पाए। पंजाब केसरी हमेशा से ही लोगों की आवाज उठाता रहा है यही वजह है कि लोगों ने पंजाब केसरी की टीम से संपर्क किया और हमने उनकी आवाज प्रमुखता से उठाई है।

Neetu Bala

Advertising