लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई चौकसी, नाकों पर विशेष दस्ता किया तैनात

Sunday, Mar 31, 2024-07:40 PM (IST)

आर.एस.पुरा ( मुकेश ): लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर वोट पड़ने जा रहे हैं जिसको लेकर उपजिला आर.एस.पुरा में निर्वाचन आयोग की ओर से गठित उड़न दस्ता और पुलिस की टीमें हर पुलिस नाके में आकर जांच में जुट गए हैं। टीम में शमिल लोगों द्वारा मादक पदार्थ व नकदी आदि के परिवहन पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः-  J&K:ताजा बर्फबारी से फिर बंद हुई ऐतिहासिक Road,बर्फ हटाने का काम शुरू

 इसके अलावा राजनैतिक सभाओं की मीटिंग की वीडियों ग्राफी की जा रही है। रविवार को आर.एस. पुरा के बिलोल पुल पर मजीस्ट्रेट की मौजूदगी विशेष नाका लगाया गया जिसमें आर.एस. पुरा तथा बाकी क्षेत्र से आ रही कारों, बसों तथा ट्रकों सहित अन्य वाहनों की जांच की गई। नाके पर मौजूद चुनाव आधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करवाने के लिए शहर में सक्रिय उड़न दस्ता व जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से चैकिंग अभियान चलाया गया है जिसके तहत अवैध शराब परिवहन, नकदी अन्य वस्तुओं की जांच की जा रही है। संतोषजनक जवाब न मिलने तथा नकदी के बिल न होने संबधी शक होने पर आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News