जम्मू में आग की घटना, लाखों की पराली जल कर हुई सवाह

3/20/2024 1:27:40 PM

जम्मू (मुकेश): जम्मू के मीरां साहिब क्षेत्र के गांव चक शिया में मंगलवार दोपहर आग की एक बड़ी घटना हो गई। जानकारी के अनुसार गुर्जर समुदाय के एक व्यक्ति की पशुओं के चारे के लिए पराली जमा करके रखी थी जिसमें अचानक ही आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना फायर कर्मियों को दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मगर पीड़ित के अनुसार आग की इस घटना में उसकी डेढ़ लाख रुपए की पराली जलकर खत्म हो गई है। 

ये भी पढ़ेंः- DGP जम्मू ने रामबन में USBRL परियोजना का लिया रिव्यू, अधिकारियों के साथ की मीटिंग

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुर्जर समुदाय के चौधरी कासमदीन के डेरे के पास खुले में लगे पराली में दोपहर को एकाएक धुंआ निकालने लगा और उसके बाद आग ने जोर पकड़ लिया। आसपास रह रहे समुदाय के अन्य लोगों ने पहले तो बाल्टियां भरकर अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की, लेकिन जब आग नहीं बुझी तो पुलिस कर्मियों को सूचित किया गया। उन्होंने फायर कर्मियों को मौके पर बुलाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता परली का ढेर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। पीड़ित चौधरी कासमदीन ने बताया कि पशुओं के चारे के लिए जमा की गई पराली पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News