परीक्षाओं के बीच काटे जा रहे बिजली के कनैक्शन, खंभों के नीचे बैठ पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे

3/22/2024 5:05:33 PM

जम्मू (रविंदर): जम्मू में लोगों के बिजली बिल बकाया होने के कारण उनके घरों की बिजली काटी जा रही है। बिजली कटने से इसका सीधा असर पेपर देने वाले बच्चों पर पढ़ रहा है। शिवसेना डोगरा फ्रंट ने आज बिजली के कनेक्शन काटे जाने पर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा की इन दोनों बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं और ऐसे में बिजली विभाग जिनके बिल बकाया पड़े हैं उनकी बिजली काट रहा है। 

ये भी पढेंः- Kashmir में आग का तांडव, धू-धूकर जली कई दुकानें, दमकलकर्मी भी हुए घायल

हालांकि इसका सीधा असर उन बच्चों पर हो रहा है जो आजकल अपने एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि बिजली काटे जाने से उनकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है। बच्चे गलियों में लगे खंभों की लाइट के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं, हालांकि बिजली के जिस प्रकार से कनेक्शन काटे जा रहे हैं उसे आम जनता काफी ज्यादा परेशान हो रही है, लेकिन जिन बड़े अधिकारियों या फिर राजनीति से जुड़े हुए लोगों के बिल बकाया पड़े हैं उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Neetu Bala

Advertising