Private स्कूलों की मनमानी: अब शिवसेना डोगरा फ्रंट ने उठाई आवाज, प्रशासन को दी ये चेतावनी

4/6/2024 6:50:57 PM

जम्मू ( रविंदर): जम्मू में स्कूलों का नया सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन दुकानों पर किताबें नहीं मिल रही हैं। वजह साफ है की प्राइवेट स्कूल और दुकानदारों के बीच एक मिलीभुगत चल रही है जिसके चलते जो किताबें सस्ते दामों में मिलनी चाहिए प्राइवेट स्कूल वाले उन्हें महंगी बेच रहे हैं। यानी जो किताबों का सेट 800 या 900 रपए में मिल रहा है वह स्कूल वाले 4000 रुपए में दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः राजौरी में फिर दिखी संदिग्ध गतिविधियां, सेना के जवानों ने की कई राउंड Firing

इसलिए लम्बे समय से चल रहे इस मामले में अब शिवसेना डोगरा फ्रंट आगे आया है। इस फ्रंट द्वारा आवाज उठाई जा रही है और प्रशासन से यह मांग की जा है कि वह इस मामले को आगे लेकर आए और कड़ी कार्रवाई करे। फ्रंट ने चेतावनी  दी है कि यदि प्रशासन द्वारा कोई तस्सलीबख्श कार्रवाई नहीं की गई तो वे दुकानों व स्कूलों का घेराव करेंगे।

Neetu Bala

Advertising