अखनूर में बसों का रूट बदलने से दुकानदारों में भारी रोष, व्यवसाय पर छाया संकट

4/6/2024 4:16:05 PM

अखनूर : अखनूर के बस अड्डे पर सरकारी बसों के प्रवेश पर रोक लगाने वाले सरकारी आदेश के बाद स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष पाया जा रहा है। गौरतलब है कि अखनूर कस्वा में जम्मू से आने वाली पैसेजर बसें अखनूर बस स्टेंड से होती हुईं ज्योडिया खौड पलावाला की तरफ जाती थीं। अब इस बसों के बस स्टैंड की तरफ जानें पर रोक लगा दी गई है जिससे लोगों में रोष पाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- बिश्नाह पुलिस की कुख्यात अपराधी के घर दबिश, लंबे समय से है फरार

  मिली जानकारी के अनुसार सरकारी आदेश आने पर ये सभी जम्मू से आने वाली सवारी बसें नए पुल दस्काल से होती हुईं सूगल मोड़ पर खड़ होंगी जिससे अखनूर बस अड्डा पर यह प्रवेश नहीं करेंगी, इस आदेश के बाद कस्वा अखनूर के व्यापारी वर्ग व दुकानदारों में भारी रोष है। स्थानीय  लोगों ने बताया कि पहले ही अस्पताल को कस्वा से शिफ्ट कर दिया गया है जिसके कारण दुकानदारों को काफी नुक्सान उठा पड़ा है। अब अखनूर बस स्टैड में बसों का प्रवेश बंद होने से कस्वा का करोबार ठप्प हो गया है। लोगों का कहना है कि हरेक शहर को प्रशासन बेहतर सुविधा देते हैं व उनका विकास करवाते हैं पर यहां पर तो सव उलटा हो रहा है, विकास की जगह विनाश किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ेंः सांबा के लोगों ने शहीद दीपक शर्मा की याद में निकाला कैंडल मार्च, उमड़ा आंसुओं का सैलाब, देखें तस्वीरें...

Neetu Bala

Advertising