मतदान के लिए आंगनबाड़ी कर्मिकों को  ईवीएम व वीवीपेट का दिया प्रशिक्षण

3/28/2024 3:23:53 PM

रामबन (बिलाल बानी): जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) बसीर-उल-हक चौधरी के नेतृत्व में चुनाव विभाग रामबन ने चुनावों में पारदर्शिता लाने व अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रामबन जिले में आंगनबाड़ी कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के बारे में ट्रेनिंग देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

ये भी पढ़ेंः- kashmir News: गांदरबल में वन माफियाओं का आतंक, तस्करों की कुल्हाड़ी मचा रही तबाही

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आम लोगों से संपर्क कायम करने में  महत्वपूर्ण भूमिका  निभाते हैं और इसी बात को स्वीकार करते हुए उन्हें ये ट्रेनिंग दी गई है। इस प्रकार वे चुनावी प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं की प्रभावी ढंग से सहायता करने और उन्हें जागरूक करने में काफी महत्वपूर्ण साबित होते हैं। महिला जागरूकता और कल्याण के लिए नोडल अधिकारी एसी-54, (सीडीपीओ) रामबन, रविंदर कौर और महिला जागरूकता और कल्याण के लिए नोडल अधिकारी एसी-55, बीडीओ रामबन, शालिनी चंदेल की देखरेख में इस ट्रेनिंग के कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। गौरतलब है कि उधमपुर के लिए 19 अप्रैल, 2024 को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, चुनाव विभाग रामबन समुदाय के भीतर चुनावी जागरूकता और भागीदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ है।
 

Neetu Bala

Advertising