YouTube कर रहा बड़ा बदलाव! अब Creators को मिलेगा एक और मौका
Friday, Oct 10, 2025-06:37 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: YouTube ने हाल ही में घोषणा की है कि अब वे उन क्रिएटर्स को नया चैनल बनाने का मौका देंगे, जिनके अकाउंट कम्युनिटी नियमों या अन्य नीतियों के उल्लंघन के कारण बैन कर दिए गए थे। इसके लिए YouTube ने एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले क्रिएटर्स को अपना पुराना चैनल या सब्सक्राइबर नहीं मिलेंगे। उन्हें बिल्कुल नया चैनल बनाना होगा।
YouTube ने कहा है कि हम जानते हैं कि कई क्रिएटर्स को दूसरा मौका मिलना चाहिए। हमने अपने प्लेटफॉर्म में समय-समय पर बदलाव किए हैं और कई बार दूसरा मौका दिया है। हालांकि, हर तरह के टर्मिनेशन वाले क्रिएटर्स इस प्रोग्राम में शामिल नहीं होंगे।
कैसे काम करेगा यह प्रोग्राम
कुछ हफ्तों में योग्य क्रिएटर्स जब YouTube Studio में लॉगिन करेंगे, तो उन्हें नया चैनल बनाने का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद YouTube उनकी रिक्वेस्ट की समीक्षा करेगा। अगर YouTube को लगे कि क्रिएटर की सामग्री नए नियमों का उल्लंघन नहीं करती, तो उनका रिक्वेस्ट मंजूर किया जाएगा और वे नया चैनल बना पाएंगे। YouTube ने बताया कि वे देखेंगे कि क्रिएटर ने नियमों का गंभीर या लगातार उल्लंघन किया है या उनकी गतिविधियां प्लेटफॉर्म और समुदाय के लिए हानिकारक रही हैं।
कौन नहीं कर पाएंगे आवेदन
- जो क्रिएटर्स कॉपीराइट या जिम्मेदारी नीतियों का उल्लंघन करके टर्मिनेट हुए हैं।
- जिन्होंने खुद अपना YouTube चैनल या Google अकाउंट डिलीट कर दिया है।
YouTube क्यों कर रहा यह बदलाव
एक रिपोर्ट के अनुसार, Alphabet (YouTube की पैरेंट कंपनी) को यह जांच के लिए समन भेजा गया था कि क्या अमेरिकी प्रशासन ने प्लेटफॉर्म्स को कंटेंट हटाने के लिए मजबूर किया। इसके जवाब में Alphabet ने कहा कि वे कुछ टर्मिनेट हुए क्रिएटर्स को वापस YouTube पर आने की अनुमति देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here