" जब बस हिचकोले खाए तो समझो Akhnoor आ गया..." विकास नाम की चिड़िया कब डालेगी फेरा

Monday, Mar 03, 2025-06:26 PM (IST)

अखनूर : अखनूर कस्बे के टेलीफोन एक्सचेंज, पशु-चिकित्सालय मार्ग व निर्दोष चौक पर सड़क मार्ग बने गड्ढे यहां एक तरफ सड़क भवन निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर चार चांद लगाने के साथ दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं । जिसके चलते उपजिला अखनूर के प्रशासनिक अधिकारी भी इस गढ्ढों वाले मार्ग पर से अपने वाहनों पर सवार होकर हिचकोले खाते हुए निकल जाते हैं। वहीं रोजमर्रा सफर करने वालों को पता चल जाता है कि जब बस हिचकोले खाए तो समझो अखनूर आ गया है। 

ये भी पढ़ेंः  दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, कुदरत ने भी दिया आशीर्वाद... देखें Snowfall में शादी की खूबसूरत Video

समस्या के बारे में पवन कुमार ने कहा कि अखनूर कस्बे का अति व्यस्त चौक यहां से विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारीयों के साथ सत्तापक्ष सहित विभिन्न दलों के नेताओं का आना जाना बना रहता है। परन्तु इन गड्डों पर से गुजरते अपने वाहनों में भी हिचकोले खाने के बावजूद किसी ने भी इन गड्ढों की मुरम्मत करवाने के लिए रूचि नहीं दिखाई। सोमनाथ ने कहा कि फव्वारा चौक पर सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं और इन गड्ढों की दुर्दशा देख कर उन्हें भरने के लिए संबंधित विभाग द्वारा सड़क पर मलवा डाल कर गढ्ढों को भर दिया जाता हैं, जो वाहनों की भारी आवाजाही व बारिश के कारण फिर गड्ढों का रूप धारण कर लेते हैं। लोगों का कहना है कि कस्बे के विशेष आवाजाही वाले अति व्यस्त फव्वारा चौक पर बने गड्ढे यहां प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं कि अखनूर में विकास नाम की चिड़िया कब फेरा डालेगी।

ये भी पढ़ेंः  CM Omar ने BJP के साथ रिश्तों का खोला राज, बोले " हम दोनों के विचार..."

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News