शादी के सपने चकनाचूर, खुशियां मातम में हुईं तबदील
Saturday, Nov 09, 2024-06:20 PM (IST)
बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में शादी की खुशियां तब मातम में तबदील हो गईं जब भीषण आग ने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में दोनों घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि शादी का जश्न मातम में बदल गया।
ये भी पढ़ेंः एंटी-नारकोटिक्स टॉर्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध सामान के साथ एक गिरफ्तार
गौरतलब है कि नजीर अहमद और उनके चचेरे भाई तथा बशीर बाबा के घर भीषण आग की चपेट में आ गए। नजीर ने कुछ दिन पहले ही अपने बेटे की शादी की थी, लेकिन उसका सबकुछ जलकर राख हो गया, जिसमें उसकी बहू की संपत्ति, आभूषण और कपड़े भी शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः हीरानगर से Punjab जा रहे लोडेड Truck पर पुलिस का Action, मौके पर एक गिरफ्तार
नजीर ने बताया कि वे कुछ भी बरामद नहीं कर पाए। उनके चचेरे भाई जो 17 नवंबर को अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे, वे भी तबाह हो गए। उन्होंने कहा कि शादी के जश्न के लिए जो कुछ भी उन्होंने इकट्ठा किया था व घर में मौजूद बाकी सब चीजों के साथ राख में तबदील हो गया।"
परिवार और पड़ोसी अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है और उन्हें मदद की गुहार लगाई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here