J&K Breaking : मौसम ने अचानक बदली करवट, बारिश व बर्फबारी के बने आसार

Thursday, Mar 27, 2025-06:06 PM (IST)

राजौरी ( अमित शर्मा ) :  जम्मू के राजौरी जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। आसमान में बादल छा गए हैं और बारिश के आसार भी जताए जा रहे हैं। इस बदलाव से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं अगर बर्फबारी होती है तो संभावित परेशानियों की भी चिंता बढ़ गई है। खासकर कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी से रास्ते बंद होने की आशंका है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi: नवरात्रों में नहीं होगी कोई परेशानी... श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

हालांकि, यह भी राहत की खबर है कि मुगल रोड को खोलने की तैयारी चल रही है और वहां बर्फ हटाई जा रही है। लेकिन दूसरी ओर, राजौरी और पुंछ जिलों में मौसम की स्थिति लगातार बदल रही है। महज दो दिन पहले तक गर्मी का एहसास हो रहा था और आसमान साफ था, लेकिन अब अचानक मौसम ने अपना रंग बदल लिया है।  इस परिवर्तन से राजौरी और पुंछ जिले के निवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News