Rajouri में झमाझम बारिश से मौसम ठंडा, बच्चे-बड़े सब खुश
Monday, Jul 07, 2025-03:35 PM (IST)

राजौरी ( अमित शर्मा ) : अभी मिली खबर के अनुसार राजौरी में झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश से राजौरी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। राजौरी का मौसम बदल गया है और पारा नीचे आ गया है। जिले में पिछले कुछ हफ्ते से तापमान में बढ़ौतरी देखी जा रही थी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हो रही झमाझम बारिश से क्षेत्र में मौसम सुहावना हो गया।
ये भी पढ़ेंः 'सर्विस राइफल' से चली गोली, दौड़े आए अधिकारी, जैसे ही रखा चौकी में कदम... पैरों तले से खिसकी जमीन
बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को इस बारिश ने बड़ी राहत दी है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली। साथ ही, तेज हवाओं के साथ हुई वर्षा ने वातावरण को ठंडा और ताजगीपूर्ण बना दिया। कई इलाकों में सड़कें गीली हो गईं और बच्चों व युवाओं को बारिश का आनंद लेते देखा गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here