LoC पर फिर गरजे हथियार,  क्या युद्ध की तैयारी में है Pakistan ?

Sunday, May 04, 2025-10:51 AM (IST)

जम्मू/श्रीनगर : शनिवार को लगातार 10वें दिन भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पर स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार 2 एवं 3 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उड़ी एवं अखनूर इलाकों के सामने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। सेना के अधिकारियों ने बताया कि अग्रिम इलाकों में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने सीमा पार से की गई उकसावे की इस कार्रवाई का तुरंत और उचित जवाब दिया। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय पक्ष में किसी के हताहत अथवा घायल होने की खबर नहीं है। इस बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं तथा किसी भी तरह के दुस्साहस का मुकाबला करने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ेंः  Hajj Yatra:  Hajj House से अलविदा की गूंज, मक्का की ओर रवाना पहले यात्री

पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा रह-रह कर की जा रही इन हरकतों के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बढ़ता जा रहा है तथा इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में भय का वातावरण पैदा हो रहा है।

इन्हीं तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच नियंत्रण रेखा तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आई.बी.) के निकट रहने वाले लोगों ने आशंकित आपात स्थितियों के मद्देनजर अपने घरों के आसपास बनाए गए बंकरों की साफ-सफाई करनी शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News