Kashmir के इस इलाके में जोरों से की जा रही तरबूज की खेती, किसान कमा रहे अच्छा मुनाफा

Sunday, Jul 28, 2024-02:26 PM (IST)

गांदरबल ( मीर आफताब ) : वैसे तो तरबूज की खेती देश के कई शहरों में की जाती है, लेकिन कश्मीर घाटी के गांदरबल जिले में पहली बार तरबूज की खेती की गई है।

ये भी पढे़ंः J&K के इन इलाकों में संदिग्ध देखे जाने की सूचना, बड़े पेमाने पर तलाशी अभियान शुरू

PunjabKesari

 जिन किसानों ने अपने खेतों में तरबूज की फसल उगानी शुरू कर दी है, वे इन दिनों अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।  गौरतलब है कि ये रसीले तरबूज अपने स्वास्थ्य लाभों और स्वादिष्ट स्वाद के कारण पूरे कश्मीर में प्रसिद्ध हो गए हैं। हालांकि इस खेती की शुरुआत पहले कुछ किसानों ने की थी, लेकिन धीरे-धीरे और भी किसान इस तरबूज की खेती से जुड़ गए और इसकी खेती को और अधिक भूमि में फैलाया, जबकि खुशी की बात यह है कि इस क्षेत्र के लोग इन दिनों अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है।

ये भी पढ़ेंः जम्मू  व श्रीनगर में Smart City परियोजनाएं हुईं पूरी, पर्यटकों के लिए और खूबसूरत होगी कश्मीर घाटी

 मीडिया से बात करते हुए किसानों ने कहा कि हम ऊपर वाले के शुक्रगुजार हैं कि हालांकि तरबूज की खेती से हमारी आजीविका बढ़ी है, लेकिन शिकायत है कि अगर बागवानी विभाग हमारी ओर ध्यान दे तो स्थिति में सुधार हो सकता है और इसके लिए हमें इसकी जरूरत है संबंधित विभाग के विशेषज्ञों की मदद।

ये भी पढ़ेंः  आतंकवाद: ओडिशा से रवाना हुए BSF के दो हजार जवान, जानें क्या है Plan


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News