Viral वीडियो ने युवक को डाला मुसीबत में, पुलिस ने लिया सख्त Action

Wednesday, Nov 05, 2025-09:01 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: उत्तर कश्मीर के बारामुला ज़िले में पुलिस ने एक युवक को स्टंट बाइकिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब युवक का स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान शाहिद असद डार, निवासी पुथर करीरी, के रूप में हुई है। शाहिद को उस समय पकड़ा गया जब वह सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चला रहा था, और उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।

इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 और 207 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही युवक की बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई थाना गुलमर्ग की टीम ने एसडीपीओ तंगमर्ग और एसएचओ गुलमर्ग की देखरेख में की। पुलिस का कहना है कि यह कदम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के अभियान का हिस्सा है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी लापरवाह ड्राइविंग या स्टंट बाइकिंग जैसी हरकतें दिखाई दें, तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए