देश का एक ऐसा इलाका जहां आज भी लोगों को कई किलोमीटर चलना पड़ता है पैदल

4/25/2024 10:04:10 AM

पुंछ(धनुज): पुंछ जिले की मंडी तहसील का गांव हाड़ी बुड्ढा देश की आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से वंचित है। गांव के लिए वर्षों पहले शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण आज भी लोगों को पैदल चलना पड़ता है।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा 2024: श्रद्धालुओं के लिए किए गए ये खास प्रबंध

इतना ही नहीं बीमारों को कंधों पर उठाकर कई किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। सड़क सुविधा से वंचित हाड़ी बुड्ढा के ग्रामीणों का कहना है कि 20000 से अधिक की आबादी वाले इस क्षेत्र में करीब तीन पंचायत हैं जहां पर आज तक सड़क सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। इससे उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है क्योंकि सड़क के बिना ही क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का निर्माण कार्य तो शुरू हुआ है परंतु उसे पूरा नहीं किया गया। इतना ही नहीं गांव के अंदर बनने वाली सड़क सम्पर्क सड़कें भी केवल कटाई तक की सीमित हैं जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सरकार से हाड़ी बुड्ढा की मुख्य सड़क सहित सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने की मांग की है।

Sunita sarangal

Advertising