Udhampur निवासियों को जल्द मिलेगी ई-बस सुविधा,  न्यू बस स्टैंड पर किया जा रहा ये इंतेजाम

4/27/2024 7:07:40 PM

उधमपुर: ऊधमपुर में भी जम्मू की तर्ज पर ई-बस सेवा बहुत जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से जारी हैं। इसके लिए बैटरी को चार्ज करने हेतु कारगिल हनुमान मंदिर के समीप स्थित न्यू बस स्टैंड में बैटरी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा रहा है तथा वहां पर एक कार्यालय भी बनाया, जहां पर कर्मचारी की तैनाती होगी, जिसकी देख-रेख में बैटरियों को चार्ज किया जाएगा। यह ई-बस पूरी तरह प्रदूषणरहित व ए.सी. गाड़ी होगी, जिससे यात्रियों की यात्रा भी सुविधाजनक हो जाएगी। जम्मू में यह सेवा पहले से ही प्रारंभ हो चुकी है तथा इसको लेकर लोगों का काफी अच्छा अनुभव है। इससे एक तो उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी, दूसरा इसमें ओवरलोडिंग बहुत ही कम होगी। वहीं उधमपुर में ई-बस सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसको लेकर लोग काफी उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ेंः Jammu-kashmir Breaking: भूस्खलन व हिमपात के बाद ऐतिहासिक Road अगले आदेश तक बंद

Neetu Bala

Advertising