Udhampur News:पर्यटकों को आकर्षित करेगा शहर का ये सैल्फी प्वाइंट, सुंदरता को लगा रहा चार-चांद

3/23/2024 5:34:54 PM

उधमपुरः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले  प्रवेश द्वार जखैनी चौक पर  एक बेहद ही खूबसूरत सेल्फी प्वांइट बनाया जा रहा है। यह सैल्फी प्वाइंट उधमपुर हैशटैग ने नाम से बनाया जा रहा है।  इसमें जीएमसी लोकेशन प्वांइट के साथ इंग्लिश में गोल्डन कलर में उधमपुर लिखा हुआ है जो कि देखने वालों को बहुत ही भा रहा है। यह सैल्फी प्वाइंट स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को खूब लुभाने वाला है, बल्कि अभी से ही यह लोगों को आकर्षित करने लगा है।

ये भी पढ़ेंः- Srinagar Tulip Garden:आम लोगों के लिए खुल चुका है एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, तो आप कब आ रहे हैं श्रीनगर

जानकारी के अनुसार यह हैश टैग बनवाना नगर परिषद के सी.ई.ओ. रह चुके अमित शर्मा की एक पहल थी, जिनका जम्मू से तबादला हो चुका है, जिस पर काफी समय से कार्य चल रहा था व अब इसे अंतिम रूप  दिया जा रहा है। इस सैल्फी प्वाइंट पर तीन से चार लाख रुपए का खर्चा आया है। 
 

Neetu Bala

Advertising